India Pakistan Rift के बीच Indian Air Force, Navy Chiefs को मिलेगा Z Plus Security | वनइंडिया हिंदी

2019-03-02 246

Indian Air Force Air Marshal BS Dhanoa and Indian Navy Chief Sunil Lamba have been accorded Z- Plus Security by the home ministry in the wake of India Pakistan Tension. The Indian Army Chief Bipin Rawat already has a security detail conforming to Z - Plus Cover specifications but, Indian Navy Chief and Air Force Chief were protected by the commandos of their own respective forces.

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय एयर फोर्स चीफ और नेवी चीफ को मिलेगा जेड प्लस सुरक्षा । बता दें कि सेना अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सेना प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी । बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है । पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान की सरजमीं में जैश के कई ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया था ।

#IAFChief #Navychief #ZPlussecurity